पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच(IND vs AUS 1st Test) में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई खेमे को तहस-नहस कर दिया है। बुमराह ने साबित कर दिया है की वे गेंदबाजी के साथ-साथ कप्तानी करने में भी माहिर है।
IND vs AUS 1st Test:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है और इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम भी लड़खड़ा गई थी और सिर्फ 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी थी, मगर जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
कप्तानी के साथ गेंदबाजी में भी बुमराह का कहर
कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट मैच(IND vs AUS 1st Test) से बाहर होने के बाद जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी गई थी। बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना था, मगर टीम इंडिया बल्लेबाजी में फ्लॉप हो गई। जबकी गेंदबाजी में अकेले बुमराह ने ही मैच का पासा पलट दिया। पहली पारी में महज 150 रन के टारगेट को भी ऑस्ट्रेलियाई टीम चेज नहीं कर सकी और पूरी टीम सिर्फ 104 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
ऑस्ट्रेलियाई टीम का ये हाल करने में सबसे ज्यादा योगदान जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) का रहा, जिन्होंने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। बुमराह ने पहली पारी में 18 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट निकाले और 6 मेडन ओवर भी डालें।
मैच का ताजा हाल
पहली पारी में बढ़त मिलने के बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरी पारी की शुरुआत करने आए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने बेहतरीन साझेदारी निभाई और पहले विकेट के लिए 201 रन जोड़ डालें। हालांकि केएल राहुल 77 रन बनाकर आउट हुए, जबकी यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाते हुए 161 रन की पारी खेली।
यशस्वी के बाद विराट कोहली ने टीम को संभाला और काफी समय बाद उनके बल्ले से शतक निकला। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 487 रन बनाएं और ऑस्ट्रेलियाई टीम को विशाल स्कोर देकर उसके पसीने छुड़ा दिए। अब ऑस्ट्रेलिया के 104 रन हो चुके है, जबकी उसके 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके है।