<

IPL 2025 के टॉप 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट देखें (Most Expensive Players in IPL 2025)

IPL 2025 Ke Sabse Mehnge Khiladi: दोस्तों आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है और इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है। इनमें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है, जिनपर फ्रेंचाइजियों ने पैसों की बारिश की है। तो आइए जान लेते है आईपीएल 2025 के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन है।

IPL 2025 Ke Sabse Mehnge Khiladi

IPL 2025-

इस बार आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब में आयोजित किया गया था। इस ऑक्शन के लिए दुनियाभर के 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रूचि दिखाई थी, जिनमें से 576 खिलाड़ी फाइनल सलेक्ट हुए थे। इन खिलाड़ियों में भारत समेत विदेशी खिलाड़ी भी थे। ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने फेवरेट खिलाड़ियों को रिटेन करके बाकी सभी को रिलीज कर दिया था और नए सिरे से ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदा है।

ये भी पढ़ें- अब ऐसी होगी आरसीबी की नई टीम, इन धाकड़ खिलाड़ियों की हुई एंट्री

IPL 2025 के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी

1. ऋषभ पंत

आईपीएल 2025 के साथ ही ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे महंगे खिलाड़ी(Most Expensive Players in IPL 2025) भी बन गए है। पंत पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे, लेकिन इस बार दिल्ली ने उनको रिलीज कर दिया था। पंत के रिलीज होते ही फ्रेंचाइजियों में उन्हें लेने की होड़ मच गई थी और ऑक्शन के पहले दिन ही सोल्ड हो गए थे।

ऋषभ पंत ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा हुआ था, मगर ऑक्शन में पंत का नाम आते ही फ्रेंचाइजियों में उन्हें लेने की होड़ मच गई और देखते-देखते उनकी बोली 20 करोड़ पार कर गई। पंत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बिडिंग वॉर चल रही थी, लेकिन लास्ट में लखनऊ ने 27 करोड़ देकर पंत को खरीद लिया।

2. श्रेयस अय्यर

आईपीएल के पिछले सीजन में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर IPL 2025 के साथ आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए है। अय्यर ने पिछले सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स को अपनी कप्तानी में आईपीएल का खिताब जिताया था, मगर कोलकाता ने इस बार अय्यर को रिलीज कर दिया था। अय्यर के रिलीज होने के बाद ही उनपर करोड़ो की बोली लगने की संभावना बढ़ गई थी। ऑक्शन में श्रेयस अय्यर का नाम आते ही पंजाब किंग्स मैदान में कूद गई थी। पंजाब ने अय्यर के लिए किसी भी टीम को टिकने नहीं दिया और आखिर में 26.75 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया।

3. वेंकटेश अय्यर

IPL 2025 ऑक्शन से पहले केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर दिया था। मगर केकेआर ने फिर से अय्यर को टीम में शामिल करने के लिए बोली लगाई और लखनऊ को पीछे छोड़ते हुए बड़ी बोली लगा दी। 2 करोड़ के बेस प्राइस से वेंकटेश अय्यर की बोली शुरू में 7 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस बोली में आरसीबी भी 8 करोड़ के साथ कूद गई थी, लेकिन तीनों टीमों में होड़ मची हुई थी और अंत में केकेआर ने 23.75 करोड़ देकर वेंकटेश अय्यर को और किसी के पास नहीं जाने दिया।

IPL 2025 के टॉप 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट देखें
खिलाड़ी करोड़ टीम
ऋषभ पंत 27 करोड़ LSG
श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ PBKS
वेंकटेश अय्यर 23.75 करोड़ KKR
अर्शदीप सिंह 18 करोड़ PBKS
युजवेंद्र चहल 18 करोड़ PBKS
जोस बटलर 15.75 करोड़ GT
केएल राहुल 14 करोड़ DC
ट्रेंट बोल्ट 12.5 करोड़ MI
जोश हेजलवुड 12.5 करोड़ RCB
मोहम्मद सिराज 12.25 करोड़ GT

 

Parmjeet

मेरा नाम परमजीत है और में इस वेबसाइट का मालिक हूँ। मैंने इस वेबसाइट को लोगों तक सभी खबर पहुंचाने के लिए बनाया है। इसके अलावा में सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता हूँ और पिछले 2 साल से ब्लॉग भी लिख रहा हूँ, क्योंकि मुझे वायरल और ट्रेंडिंग खबरों को जानने में बहुत दिलचस्पी रहती है, इसलिए में इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक सबसे पहले यह खबरें पहुंचाने की कोशिश करता हूँ।