<

RCB की तलाश हुई पूरी, कोहली के साथ पारी की शुरुआत करेगा ये खूंखार बल्लेबाज, अब गेंदबाजों के बुरे दिन शुरू

IPL 2025: आईपीएल की सबसे लोकप्रिय और सबसे पसंदीदा टीम आरसीबी(RCB) को आईपीएल 2025 के लिए विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने वाला एक खूंखार बल्लेबाज मिल गया है। ये बल्लेबाज इतना खतरनाक है की इसे देखते ही गेंदबाजों की हवा टाइट हो जाती है।

ipl 2025, virat kohli, rcb

आरसीबी (RCB)-

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन(IPL 2025 Mega Auction) के शुरू होने में कुछ दिन ही बाकी रह गए है। इस ऑक्शन ने पहले सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की लिस्ट बनाकर तैयार बैठी है, जिसे वें किसी भी हाल में खरीदना चाहती है। इसके लिए सभी ने अपने पर्स में बहुत पैसा बचाया हुआ है, जबकी आरसीबी(RCB) की बात करें तो वह भी 83 करोड़ रुपए के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरने वाली है।

इस सीजन के लिए आरसीबी ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें विराट कोहली(Virat Kohli) को सबसे ज्यादा 21 करोड़ में जबकी रजत पाटीदार को 11 करोड़ और यश दलाल को 5 करोड़ में रिटेन किया है।

RCB की तलाश हुई पूरी

IPL 2025 के लिए आरसीबी फूल प्लान के साथ ऑक्शन में उतरने वाली है। आरसीबी सबसे पहले कोहली के साथ ओपनिंग बल्लेबाज की तलाश करेगी और मिडिल ऑर्डर में ग्लेन मैक्सवेल(Glenn Maxwell) की कमी को पूरा करने के लिए ऑलराउंडर की तलाश करेगी। मगर ऑक्शन से पहले ही आरसीबी की नजर में एक खूंखार बल्लेबाज बना हुआ है, जो कोहली(Virat Kohli) के साथ ओपनिंग करके किसी भी विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा सकता है और आरसीबी इस बल्लेबाज के लिए नीलामी में किसी भी हद तक जा सकती है।

ये भी पढ़े- रोहित-हार्दिक और सूर्या नहीं, बल्कि इस घातक खिलाड़ी को कप्तानी सौंपेगी मुंबई इंडियंस, ऑक्शन से पहले ही लगा दी मुहर

ये खूंखार बल्लेबाज आईपीएल के पिछले सीजन में भी खेला था और खतरनाक बैटिंग से सबको हैरत में डाल दिया था। मगर इस बार इस खिलाड़ी को आरसीबी(RCB) किसी भी हालत में छोड़ना नहीं कहती है।

कोहली के साथ पारी की शुरुआत करेगा ये खूंखार बल्लेबाज

फॉफ डु प्लेसिस को रिलीज करने के बाद आरसीबी को ऐसे खिलाड़ी की तलाश थी, जो टीम को शुरूआती ओवरों में बढ़त दिला सके। अब इस काम को पूरा करने के लिए आरसीबी(RCB) ने अफगानिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ पर निगाहें जमा ली है। गुरबाज़ टी20 के बेहतरीन बल्लेबाज है और पिछले काफी समय से धांसू प्रदर्शन कर रहें है।

ये भी पढ़े- पंत-शमी को आरसीबी ने खरीदा, बटलर के लिए KKR ने लगाई बोली, जबकी श्रेयस अय्यर को इस टीम ने कौड़ियों के भाव खरीदा

गुरबाज़(Rahmanullah Gurbaz) इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 11वें पायदान पर है और तेजतर्रार पारी खेलने के लिए जाने जाते है। पिछले सीजन में भी उन्होंने केकेआर के लिए काफी बेहतरीन परियां खेली थी और अब कोहली के साथ मिलकर आरसीबी की नैया पार लगाने वाले है।

आरसीबी खर्च करने वाली है मोटा पैसा

मेगा ऑक्शन में आरसीबी(RCB) रहमानुल्लाह गुरबाज़ के लिए मोटा पैसा खर्च करने वाली है और नीलामी में सबको टक्कर देने वाली है। खबरों के अनुसार रहमानुल्लाह गुरबाज़ पर 10-15 करोड़ के बीच बोली लग सकती है। इसके अलावा आरसीबी की नजर में मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) और मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc) जैसे घातक गेंदबाज भी है, जिनके लिए वह खूब पैसा बहा सकती है।

ये भी पढ़े- रोहित के साथी खिलाड़ी को LSG ने 14.5 करोड़ में खरीदा, ओपनिंग के साथ कप्तानी भी संभालेगा

Sunil Kumar