<

IPL 2025: पंत-शमी को आरसीबी ने खरीदा, बटलर के लिए KKR ने लगाई बोली, जबकी श्रेयस अय्यर को इस टीम ने कौड़ियों के भाव खरीदा

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने तगड़ी चाल चलते हुए ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी को अपने पाले में शामिल कर लिया है। जबकी जोस बटलर के लिए केकेआर ने 12 करोड़ की बोली लगाकर खरीद लिया है। वहीं श्रेयस अय्यर को कोई भी खरीददार नहीं मिला और अंत में एक टीम ने उनको कौड़ियों के भाव खरीदा।

IPL 2025: पंत-शमी को आरसीबी ने खरीदा, बटलर के लिए KKR ने लगाई बोली, जबकी श्रेयस अय्यर को इस टीम ने कौड़ियों के भाव खरीदा

IPL 2025 Mega Auction

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी में आयोजित होने वाला है, लेकिन उससे पहले क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी अपनी तरफ से मॉक ऑक्शन आयोजित करवा रहे है। इस मॉक ऑक्शन में फैंस को एकत्रित करके खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए बोला जाता है। ये ऑक्शन बिल्कुल मेगा ऑक्शन की तरह आयोजित किया गया था, जिसमें ज्यादातर खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई।

पंत-शमी को आरसीबी ने खरीदा

इस मॉक ऑक्शन में ऋषभ पंत(Rishab Pant) और मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) के लिए भी बोली लगी थी। इन दोनों खिलाड़ियों पर बोली की शुरुआत 2 करोड़ से हुई थी और उसके बाद पंजाब किंग्स(Punjab Kings) ने सीधे इन खिलाड़ियों पर 8 करोड़ की बोली लगा दी थी, लेकिन उसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) भी बोली में आ गई और दोनों खिलाड़ियों को 10 करोड़ देने की पेशकश की गई।

ये भी पढ़े- रोहित-हार्दिक और सूर्या नहीं, बल्कि इस घातक खिलाड़ी को कप्तानी सौंपेगी मुंबई इंडियंस, ऑक्शन से पहले ही लगा दी मुहर

मगर दोनों टीमों के हालात देख आरसीबी(RCB) भी मैदान में कूद गई और दोनों पर 15-15 करोड़ की बोली लगा दी। इसके बाद पंजाब और लखनऊ पीछे हट गई और ये दोनों खिलाड़ी आरसीबी के पाले में आ गए।

ये भी पढ़े- IPL 2025: रोहित के साथी खिलाड़ी को LSG ने 14.5 करोड़ में खरीदा, ओपनिंग के साथ कप्तानी भी संभालेगा

बटलर के लिए KKR ने लगाई बोली

राजस्थान रॉयल्स(RR) द्वारा रिलीज किए गए इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर के लिए भी बिडिंग वॉर हुई। बटलर(Jos Buttler) को लेने के लिए कई फ्रेंचाइजियों ने इच्छा जताई। बटलर के लिए सबसे पहली बोली केकेआर ने 5 करोड़ की लगाई थी, मगर उसके बाद पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ और गुजरात टाइटंस(GT) ने 10 करोड़ रुपए तक की बोली लगा दी थी। हालांकि केकेआर(KKR) ने फिर से वापसी करते हुए जोस बटलर को 12 करोड़ में खरीद लिया।

ये भी पढ़े- ये पांच खिलाड़ी अकेले ले जाएंगे 150 करोड़, ये टीमें लगाने वाली है सबसे बड़ी बोली

जबकी श्रेयस अय्यर को इस टीम ने कौड़ियों के भाव खरीदा

पिछले सीजन में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) का बोली में बुरा हाल रहा। अय्यर को लेने के लिए फ्रेंचाइजियों ने ज्यादा रूचि नहीं दिखाई। दरअसल श्रेयस अय्यर ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा हुआ है, लेकिन गुजरात टाइटंस ने सिर्फ 2.50 करोड़ की बोली ही लगाई। हालांकि उसके बाद बोली बढ़ती नहीं देख दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) ने एंट्री मारी और सिर्फ 4 करोड़ देकर सस्ते में काम पूरा कर लिया। इन खिलाड़ियों के अलावा भी इस मॉक ऑक्शन में बाकी खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई।

ये भी पढ़े- IPL 2025: अपने पुराने खिलाड़ी की हालत देख CSK को आया तरस, अब मेगा ऑक्शन में मोटी रकम देकर सौंपेंगी कप्तानी

Parmjeet

मेरा नाम परमजीत है और में इस वेबसाइट का मालिक हूँ। मैंने इस वेबसाइट को लोगों तक सभी खबर पहुंचाने के लिए बनाया है। इसके अलावा में सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता हूँ और पिछले 2 साल से ब्लॉग भी लिख रहा हूँ, क्योंकि मुझे वायरल और ट्रेंडिंग खबरों को जानने में बहुत दिलचस्पी रहती है, इसलिए में इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक सबसे पहले यह खबरें पहुंचाने की कोशिश करता हूँ।