• Home
  • क्रिकेट
  • SCO vs STA Dream11 Prediction in Hindi: बिग बैश लीग 2024 के पहले मुकाबले में ये 5 खिलाड़ी बनाएंगे आपको करोड़पति

SCO vs STA Dream11 Prediction in Hindi: बिग बैश लीग 2024 के पहले मुकाबले में ये 5 खिलाड़ी बनाएंगे आपको करोड़पति

SCO vs STA Dream11 Prediction in Hindi: बिग बैश लीग 2024 की शुरुआत हो चुकी है और यह 15 दिसंबर से लेकर 27 जनवरी तक खेली जाएगी। इस ऑस्ट्रेलियन लीग में कुल 44 मैच खेले जाने है। इस लीग का पहला मैच Perth Scorchers vs Melbourne Stars के बीच खेला जाएगा।

SCO vs STA Dream11 Prediction in Hindi

SCO vs STA मैच की जानकारी

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 15 दिसंबर को भारतीय समय के अनुसार दोपहर के 1:45 मिनट पर खेला जाएगा। यह मैच पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट मैच भी खेला गया है। तो आइए टी20 मैचों में पिच से बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है या फिर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है, जान लेते है।

SCO vs STA पिच रिपोर्ट

पर्थ स्टेडियम की पिच काफी अच्छी मानी जाती है, क्योंकि यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों को बहुत पसंद आती है। अगर एक बार खिलाड़ी पिच को समझ लेता है तो फिर पिच का पूरा फायदा उठाता है। यह पिच मैच की पहली पारी में बल्लेबाजों को बहुत परेशान करती है, क्योंकि नई गेंद होने के कारण यह गेंद को स्विंग करती है और बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते है।

जबकी दूसरी पारी में गेंद पुरानी होने के कारण बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा होता है। इसके अलावा इस पिच पर पेसर्स को ज्यादा विकेट मिलते है और ज्यादातर मैचों में औसत स्कोर 160 रन से 170 रन के आसपास रहता है। जबकी लक्ष्य को हासिल करने वाली टीम ज्यादा मैच जीतती है।

SCO vs STA मौसम की जानकारी

बिग बैश लीग के इस पहले मुकाबले में बारिश के कोई भी चांस नहीं है और बिना किसी रूकावट के मैच पूरा होगा। मैच के दिन धूप खिली रहेगी और आसमान बिल्कुल साफ रहेगा।

SCO vs STA कप्तान और उपकप्तान

आज के मैच में आप ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान और जोश इंग्लिश को उपकप्तान बना सकते है। जबकी अपनी ड्रीम 11 टीम में sta के ज्यादा खिलाड़ी रखें।

SCO vs STA फुल स्क्वाड

SCO- जोश इंगलिस, सैम व्हाइटमैन, एंड्रयू टाई, कूपर कोनोली, मैटी हर्स्ट, झाई रिचर्डसन, सैम फैनिंग, जैक क्रॉली, महली बियर्डमैन, एश्टन एगर, आरोन हार्डी, स्टीवी एस्किनाज़ी, निक हॉब्सन, एश्टन टर्नर, लियाम हास्केट, फिन एलन, मैथ्यू स्पूर्स, मिशेल मार्श, कीटन जेनिंग्स, लांस मॉरिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, मार्कस हैरिस, मैथ्यू केली, कैमरन गैनन

STA- पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोएल पेरिस, टॉम करन, स्कॉट बोलैंड, लियाम डॉसन, हारिस राउफ, मार्कस स्टोइनिस, जो बर्न्स, मार्क स्टेकेटी, जोनाथन मेरलो, कोरी रोचिचियोली, ब्रॉडी काउच, ग्लेन मैक्सवेल, डैन लॉरेंस, उसामा मीर, सैम हार्पर, बेन डकेट, डग वॉरेन, कैंपबेल केलावे, इमाद वसीमटॉम रोजर्स, ओली स्टोन, हैमिश मैकेंजी, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कूल्टर-नाइल, ब्यू वेबस्टर

Read Also- मैच के पहले दिन ही लड़खड़ाई टीम इंडिया, महज 20 ओवर में गवां दिए 4 विकेट

Releated Posts

IPL 2025: इन 4 खूंखार विदेशी खिलाड़ियों के बिना अधूरी है KKR की प्लेइंग इलेवन, तीसरे नंबर वाला है सबका बाप

IPL 2025 KKR Playing 11: पिछली बार की चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स इस बार भी कोहराम मचाने के…

ByByParmjeetDec 18, 2024

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का कप्तान कौन होगा? इन तीन खिलाड़ियों में से एक को मिलेगी जिम्मेदारी

IPL 2025 Mumbai Indians New Captain: आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने नया कप्तान बनाने के लिए…

ByByParmjeetDec 16, 2024

IND vs AUS 2nd Test: मैच के पहले दिन ही लड़खड़ाई टीम इंडिया, महज 20 ओवर में गवां दिए 4 विकेट

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच…

ByByParmjeetDec 6, 2024

IPL 2025: श्रेयस अय्यर के जाने के बाद कौन होगा KKR का नया कप्तान, सामने आए ये 3 बड़े नाम

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए केकेआर के नए कप्तान(IPL 2025 KKR New Captain) का ऐलान होने वाला…

ByByParmjeetDec 3, 2024
1 Comments Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top