आज के जमाने में कुछ लोग अपनी मेहनत से सोशल मीडिया पर वायरल होते है तो कुछ लोग बेवजह के चक्कर में फंसकर वायरल होते रहते है। अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल(viral video) हो रहा है, जिसमें एक दादा सांड को डंडा मारते हुए दिखाई दे रहे है।
सोशल मीडिया
आज का युग सोशल मीडिया का है, जो किसी भी इंसान को स्टार बना देता है और किसी भी इंसान को मिनटों में वायरल कर देता है। सोशल मीडिया पर हर रोज कोई न कोई वायरल होने के लिए अलग-अलग तरीके आजमाता है। आपको हर रोज वायरल होने के लिए कोई स्टंट करता हुआ दिखाई देगा तो कोई डांस करता हुआ दिखाई देगा और ऐसे अनेकों तरीके अपनाए जाते है। मगर कुछ लोग ऐसे भी है जो अपनी बेवकूफी के कारण वायरल होते है और अब एक दादा जी भी वायरल हुए है, जिन्होंने बेवजह पंगा ले लिया है।
दादा ने पीछे से आकर मारा सांड को डंडा
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादा जी गली में जा रहे सांड को डंडा मारते हुए दिखाई दे रहे है। यह वीडियो एक मकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉड हुई है, जो अब चारों तरफ वायरल हो चुकी है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है की एक दादा जी गली में जा रहे सांड को पीछे दौड़कर डंडा मार देते है।
दादा जी जैसे ही सांड को डंडा मारते है तो सांड उनकी तरफ मुड़ जाता है, लेकिन दादा जी इसके बाद भी सांड को और डंडा मारकर गुस्सा दिला देते है। इसके बाद सांड को गुस्सा आ जाता है और अपने नुकीले सिंघों से दादा जी को उठाकर पटक देता है और फिर चला जाता है। तभी गली से गुजर रहें लोग दादा जी के पास आते है और उनकी मदद करते है। मगर दादा जी की यह वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे है।
यूजर्स ने किए कमेंट
दादा जी की ये वीडियो वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा की इस वीडियो को देखकर हमें यह सिख मिलती है की बेवजह किसी को छेड़ना नहीं चाहिए। जबकी एक यूजर ने लिखा की दादा जी के अंदर बुढ़ापे में भी चूल है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा की दादा जी आपने तो फालतू में सांड से पंगा ले लिया। इस वीडियो को अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोगो ने देख लिया है और जमकर शेयर भी किया जा रहा है।
Read Also- मैच के पहले दिन ही लड़खड़ाई टीम इंडिया, महज 20 ओवर में गवां दिए 4 विकेट
2 thoughts on “दादा ने पीछे से आकर मारा सांड को डंडा, फिर जो सांड ने किया वो देखकर रह जाएंगे दंग”