दिल्ली के बाद अब कोलकाता मेट्रो स्टेशन पर kiss करता दिखा कपल, वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने लिए मजे

kolkata metro station couple kissing video: भारत में हर दिन किसी न किसी जगह पर कपल के किस करते हुए विडिओ वायरल होते रहते है। अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जो की कोलकाता मेट्रो स्टेशन का है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है।

kolkata metro station couple kissing video
kolkata metro station couple kissing video

कोलकाता मेट्रो स्टेशन

आज के जमाने में युवा पीढ़ी दिन-प्रतिदिन अपनी मर्यादाएं भूलती जा रही है। युवा पीढ़ी धीरे-धीरे अपनी संस्कृति को छोड़कर विदेशी परंपरा को अपना रही है। आपने कई बार मेट्रो में सफर भी किया होगा और देखा होगा की कपल एक-दूसरे से चिपके हुए होते है और कई कपल की किस करते हुए वीडियो वायरल होती रहती है। हालांकि ज्यादातर किस्से दिल्ली मेट्रो के सामने आते है, मगर अब एक कपल ने कोलकाता के मेट्रो स्टेशन पर सारी हदें पार कर दी है और अब इस हरकत का वीडियो वायरल हो गया है।

दिल्ली के बाद अब कोलकाता मेट्रो स्टेशन पर kiss करता दिखा कपल

दरअसल यह वीडियो(kolkata metro kissing) कोलकाता के एक मेट्रो स्टेशन का है, जो इंस्टाग्राम पर डाला गया है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की एक कपल खुलेआम किस कर रहें है। मेट्रो स्टेशन पर मौजूद व्यक्ति यह देखकर कर चौंक जाते है और शर्मिंदगी महसूस करते है। वहीं पास से गुजर रही एक आंटी भी कपल को देखकर मुँह बना लेती है। खुलेआम किस कर रहे इस कपल की वीडियो एक शख्स चुपके से बना लेता है और इंस्टाग्रम पर डाल देता है। यह वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो जाती है, जिसके बाद कुछ यूजर्स ने कपल के मजे लिए है और कुछ ने जमकर भड़ास निकाली है।

यूजर्स ने मजे लिए

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद सभी यूजर्स ने अपने-अपने अंदाज में मजे लिए। एक यूजर्स ने लिखा की अब तो रुक जाओ बाकी काम होटल में कर लेना। जबकी एक यूजर्स ने लिखा की ये दिल्ली मेट्रो नहीं है जो सरेआम किस कर रहे हो। वहीं कुछ यूजर्स ने जमकर भड़ास निकाली और कहा की कुछ तो शर्म करो ये भारत है न की लंदन है।

Read Also- दादा ने पीछे से आकर मारा सांड को डंडा, फिर जो सांड ने किया वो देखकर रह जाएंगे दंग

Yogesh Saini

Leave a Comment