IPL 2025: इन 4 खूंखार विदेशी खिलाड़ियों के बिना अधूरी है KKR की प्लेइंग इलेवन, तीसरे नंबर वाला है सबका बाप

IPL 2025 KKR Playing 11: पिछली बार की चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स इस बार भी कोहराम मचाने के लिए तैयार है। इसके लिए उसने अपनी सबसे खतरनाक प्लेइंग 11 तैयार कर डाली है, जो किसी भी टीम को धूल चटाने में माहिर है। मगर क्या आपको पता है केकेआर में 4 विदेशी खिलाड़ी ऐसे है, जिनके बिना उसकी प्लेइंग 11 अधूरी है।

IPL 2025 KKR Playing 11
IPL 2025 KKR Playing 11

IPL 2025 KKR Playing 11-

 

आईपीएल 2025 के शुरू होने का समय नजदीक आ चुका है और सभी फ्रेंचाइजियों ने इसकी तैयारी कर ली है। इस बार सभी टीमें चैंपियन बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है, इसके लिए उन्होंने अपनी खतरनाक प्लेइंग 11 तैयार कर ली है। जबकी पिछले सीजन में सबसे धांसू प्रदर्शन कर खिताब जीतने वाली केकेआर(KKR IPL 2025) भी लिए कमर कस चुकी है। हालांकि केकेआर में पहले से ही खतरनाक खिलाड़ी शामिल है, मगर टीम में 4 खूंखार विदेशी खिलाड़ी ऐसे भी है जो कोहराम मचाने वाले है।

इन 4 खूंखार विदेशी खिलाड़ियों के बिना अधूरी है KKR की प्लेइंग इलेवन

 

IPL 2025 के लिए केकेआर ने जो प्लेइंग 11 तैयार की है, उसमें एक अफगानिस्तान का खिलाड़ी और दो वेस्टइंडीज के खिलाड़ी है। जबकी एक खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड का है और दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में इस खिलाड़ी की गिनती होती है। केकेआर(KKR Playing 11) की प्लेइंग 11 में पहला विदेशी खिलाड़ी आर.गुरबाज है, जो पिछले सीजन में भी केकेआर का हिस्सा थे। जबकी दूसरे खूंखार खिलाड़ी सुनील नरेन है, जिन्होंने पिछले सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

तीसरे नंबर वाला है सबका बाप

 

अगर तीसरे विदेशी खिलाड़ी की बात करें तो यह आईपीएल में सबका बाप है। इस खूंखार खिलाड़ी की खतरनाक बल्लेबाजी सबकी हवा टाइट कर देती है और गेंदबाजी में भी बड़े-बड़े खिलाड़ियों स्टंप उखाड़ देता है। हम बात कर रहे है घातक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की जो आईपीएल खतरनाक खिलाड़ी है। रसेल के अलावा चौथे विदेशी खिलाड़ी एनरिक नॉर्टजे है, जो 150 km की स्पीड से गेंदबाजी करने जाने जाते है। ये चारों विदेशी खिलाड़ी IPL 2025 में केकेआर को फिर से चैंपियन बनाने का दम रखते है।

केकेआर की प्लेइंग 11

 

KKR Playing 11- सुनील नरेन, आर गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्खिया

Read Also- IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का कप्तान कौन होगा? इन तीन खिलाड़ियों में से एक को मिलेगी जिम्मेदारी

Parmjeet

मेरा नाम परमजीत है और में इस वेबसाइट का मालिक हूँ। मैंने इस वेबसाइट को लोगों तक सभी खबर पहुंचाने के लिए बनाया है। इसके अलावा में सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता हूँ और पिछले 2 साल से ब्लॉग भी लिख रहा हूँ, क्योंकि मुझे वायरल और ट्रेंडिंग खबरों को जानने में बहुत दिलचस्पी रहती है, इसलिए में इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक सबसे पहले यह खबरें पहुंचाने की कोशिश करता हूँ।

2 thoughts on “IPL 2025: इन 4 खूंखार विदेशी खिलाड़ियों के बिना अधूरी है KKR की प्लेइंग इलेवन, तीसरे नंबर वाला है सबका बाप”

Leave a Comment