आईपीएल के आगामी सीजन के लिए केकेआर के नए कप्तान(IPL 2025 KKR New Captain) का ऐलान होने वाला है। पिछले सीजन में कप्तानी संभालने वाले श्रेयस अय्यर के जाने के बाद 3 खिलाड़ी इस रेस में बने हुए है।
IPL 2025 KKR New Captain:
आईपीएल 2025 का आगाज मार्च महीने के लास्ट में होने वाला है और अभी तक केकेआर ने अपने नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है। अगर पिछले सीजन की बात करें तो श्रेयस अय्यर ने टीम की कमान संभाली हुई थी और केकेआर को चैंपियन भी बनाया था। मगर इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अय्यर को बाहर का रास्ता दिखाकर सबको चौंका दिया था।
हालांकि मेगा ऑक्शन में केकेआर(KKR) ने अय्यर पर फिर से दांव खेला था, लेकिन बोली बढ़ती देख पीछे हट गई थी। अब केकेआर फिर से आईपीएल 2025 के लिए नया कप्तान तलाश कर रही है और उसकी नजर में 3 खिलाड़ी बने हुए है, जो कप्तान बनने के पुरे दावेदार है।
सामने आए ये 3 बड़े नाम
केकेआर की नजर में पहले खिलाड़ी सुनील नरेन है, जिसपर उसने सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। सुनील वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी है और ज्यादातर लीग में कप्तानी करते हुए नजर भी आते है। इसलिए सुनील नरेन को कप्तानी का काफी अनुभव भी है और केकेआर को बहुत आगे भी ले जा सकते है। इसके अलावा सुनील नरेन पिछले आईपीएल सीजन में केकेआर के सबसे बेस्ट खिलाड़ी रहे थे, जिन्होंने बल्ले से गदर मचाने के साथ ही गेंदबाजी में भी धांसू प्रदर्शन किया था।
नरेन के अलावा आंद्रे रसेल भी केकेआर(KKR) के कप्तान बनने की होड़ में शामिल है। रसेल काफी समय से केकेआर के साथ जुड़े हुए है और कई कप्तानों के साथ भी खेल चुके है। आंद्रे रसेल ने भी पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इसी वजह से केकेआर उनको एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है। जबकी तीसरे खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे है, जो पहले चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे और अब केकेआर में शामिल हो चुके है। अजिंक्य रहाणे चेन्नई में धोनी के साथ रहकर काफी कुछ सिख चुके है और उनके इसी अनुभव के कारण उनको कप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- चेन्नई सुपर किंग्स ने तैयार की अब तक की सबसे खतरनाक प्लेइंग इलेवन, शुरू से लेकर आखिर तक सभी खूंखार खिलाड़ी
3 thoughts on “IPL 2025: श्रेयस अय्यर के जाने के बाद कौन होगा KKR का नया कप्तान, सामने आए ये 3 बड़े नाम”