IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। टीम इंडिया ने महज 20 ओवर के खेल में अपने महत्वपूर्ण विकेट गवां दिए है।
IND vs AUS 2nd Test:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से एडिलेड में शुरू हो चुका है। इससे पहले पर्थ में खेला गया पहला मैच टीम इंडिया ने आसानी से जीत लिया था। इस समय भारत सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाएं हुए है और WTC फाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच को भी हर हाल में जीतना चाहता है। मगर पहले टेस्ट मैच में ताश के पत्तों की तरह बिखरने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में टीम इंडिया से बदला लेने के लिए तैयार है।
मैच के पहले दिन ही लड़खड़ाई टीम इंडिया
एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच(IND vs AUS 2nd Test) में भारतीय टीम लड़खड़ा गई है और रन बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रही है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना है और कप्तानी संभालने के बाद प्लेइंग11 में भी बदलाव किया है।
महज 20 ओवर में गवां दिए 4 विकेट
भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर उतरे थे। मगर मैच की पहली ही गेंद पर यशस्वी बोल्ड हो गए और बीना खाता खोले वापिस लौटे। यशस्वी को तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आउट किया और भारत को पहले ही ओवर में झटका दे दिया। इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की।
मगर फिर से मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केएल राहुल को कैच कराकर पवेलियन भेजा। हालांकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली भी मिचेल स्टार्क का शिकार बने और 7 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया के इस समय 82 रन पर चार विकेट गिर चुके है और क्रीज पर ऋषभ पंत और कप्तान रोहित शर्मा मौजूद है।
आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग 11): यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत (WK), रोहित शर्मा (C), नितीश रेड्डी, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग 11): उस्मान ख्वाजा, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (WK), पैट कमिंस (C), नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर के जाने के बाद कौन होगा KKR का नया कप्तान, सामने आए ये 3 बड़े नाम