Team India T20I and ODI Squad for Sri Lanka: बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस दोनों फॉर्मेट की सीरीज में कई बदलाव किए गए है।
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान
टीम इंडिया हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है और उसके खत्म होने के कुछ दिन बाद ही जिम्बाम्वे को हराकर खेल जगत को चौंका दिया है। अब टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है, लेकिन क्रिकेट को चाहने वाले सभी फैंस टीम के ऐलान के बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज BCCI ने टीम का ऐलान करके सबको चौंका दिया है, क्योंकि दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे में वापसी हुई है। हालांकि ये दोनों खिलाड़ी अब टी20 से संन्यास ले चुके है।
सूर्या को मिली बड़ी जिम्मेदारी
टीम इंडिया में एक के बाद एक कई खिलाड़ियों को कप्तानी सौंपी जा चुकी है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया था। मगर उनके संन्यास लेने के बाद यही अनुमान लगाया है रहा था की हार्दिक पांड्या को फिर से टी20 का कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक की बजाए सूर्यकुमार यादव पर ज्यादा भरोसा किया है और उनको टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त किया है। सूर्या ने पिछले साल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी की थी और टीम को सीरीज जिताने में कामयाब रहे थे।
इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका
अगर पूरी टीम की बात करें तो टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। जबकी वनडे सीरीज में रोहित शर्मा को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज में चुने गए है को केएल राहुल की भी वापसी हुई है। हालांकि इन दोनों सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, जबकी टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड में शामिल युजवेंद्र चहल को भी बाहर रखा गया है।
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड
टी20 टीम: सूर्यकुमार (कप्तान), रियान, पंत (WK), गिल (उपकप्तान), जयसवाल, रिंकू, (WK), हार्दिक, दुबे, अर्शदीप, खलील, अक्षर पटेल, सुंदर, बिश्नोई, सिराज
वनडे टीम: रोहित (कप्तान), पंत (विकेटकीपर), अय्यर, दुबे, गिल (उपकप्तान), कोहली, राहुल (विकेटकीपर), कुलदीप, सिराज, सुंदर, रियान, अक्षर, अर्शदीप,, खलील, हर्षित राणा
यह भी देखें –
5 thoughts on “श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-कोहली की वनडे में वापसी तो सूर्यकुमार यादव बने टी20 के नए कप्तान”