SA vs IND: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन(Sanju Samson) के बल्ले से जमकर आग उगली है। सैमसन ने इस मैच में तूफानी शतक जड़ते हुए एक साथ 7 बड़े महा रिकॉर्ड बना डाले, जिसके बाद उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
SA vs IND:
भारत और साउथ अफ्रीका(IND vs SA) के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात के 8:30 बजे खेला गया था। डरबन में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मगर मार्कराम को कुछ अंदाजा भी नहीं था की अब उनका सामना आने वाले तूफान से होने वाला है।
संजू सैमसन का कहर
टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी की शरुआत करने संजू सैमसन(Sanju Samson) और युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आए थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने शुरू से ही अफ्रीकी गेंदबाजों पर हावी होने का प्लान बना लिया था, लेकिन मैच के तीसरे ओवर में अभिषेक शर्मा सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि दूसरे छोर पर अकेले संजू सैमसन से मोर्चा संभाला हुआ था और कप्तान सूर्यकुमार यादव भी उनका साथ दे रहे थे।
सैमसन एक के बाद एक चौके-छक्के जड़कर अफ्रीकी गेंदबाजों की हवा टाइट कर रहें थे। सैमसन ने पहले 50 रन सिर्फ 27 गेंदों में बना दिए थे और उसके बाद 20 गेंदों में बाकी के 50 रन बनाकर अपना शतक पूरा कर लिया था। इस मैच में संजू सैमसन ने शानदार 50 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
सैमसन ने बनाएं 7 बड़े महा रिकॉर्ड
तूफानी पारी की बदौलत अकेले अपने दम पर मैच जिताने वाले संजू सैमसन(Sanju Samson) इस मैच में रुकने का नाम नहीं ले रहे थे और अपने बल्ले से लगातार रिकॉर्ड बना रहे थे। सैमसन टी20 के इतिहास में लगातार दो मैचों में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने यह कारनामा गुस्ताव मैककॉन, राइली रोसो और फिल साल्ट के बाद किया है।
संजू सैमसन ने बतौर विकेटकीपर एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है और 2 शतक व उससे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे बल्लेबाज बन गए है। जबकी भारत की तरफ से टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी छाप दिया है। सैमसन से पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 106 रन बनाए थे। इसके अलावा संजू सैमसन(Sanju Samson) साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए है। वहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चौथे पायदान पर पहुंच गए है।
ये उपलब्धि भी हासिल की
संजू सैमसन ने इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए अपने 7000 रन भी पूरे कर लिए है और टी20 में ऐसा करने के मामले में सांतवे सबसे तेज रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए है। जबकी लगातार दो टी20 मैचों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन भी बना दिए है। संजू सैमसन ने ऋतुराज गायकवाड़ के 181 रन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 218 रन बनाएं है।
यह भी देखें- पहली बार IPL 2025 में खेलेगा 42 साल का यह खूंखार गेंदबाज, नाम जानें
1 thought on “SA vs IND: संजू सैमसन का पहले टी20 मुकाबले में बड़ा कारनामा, एक साथ बना डाले 7 बड़े रिकॉर्ड”