IPL 2025 RCB New Team: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है और ऑक्शन में सभी टीमों ने खिलाड़ियों पर मोटा पैसा खर्च किया है। इन टीमों में से एक आरसीबी ने भी बहुत सारे खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश करके अपनी स्क्वाड में शामिल कर लिया है। आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने अपनी सबसे खतरनाक टीम(rcb ki nai team ipl 2025 mein) तैयार कर ली है, जो किसी भी टीम को ध्वस्त करने में माहिर है।
IPL 2025 RCB Full Squad:
आईपीएल 2025 का आगाज मार्च के लास्ट में होने वाला है और इस महाकुंभ के लिए बीसीसीआई ने सभी टीमों को उनके पसंदीदा खिलाड़ी खरीदने के लिए मेगा ऑक्शन का आखरी मौका दिया था। यह मेगा ऑक्शन इस बार भारत में नहीं बल्कि सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित किया गया था। 24 और 25 नवंबर को आयोजित हुए इस मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर बहुत पैसे खर्च किए और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। अगर आरसीबी की बात करें तो उसने अपने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करके नए युवा खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा है।
युवा खिलाड़ियों को इसलिए दिया मौका
आरसीबी पिछले कुछ साल से अपने खेमे में ज्यादा बदलाव नहीं कर रही थी, मगर इस बार उसने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया था। आरसीबी ने पिछले सीजन में कप्तानी करने वाले और ओपनर बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस को बाहर का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को भी रिलीज करके सबको चौंका दिया था। ये दोनों बड़े खिलाड़ी पिछले आईपीएल सीजन में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे, जिसके बाद आरसीबी ने इन दोनों से नाता तोड़ लिया।
ये भी पढ़े- IPL 2025 के टॉप 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट देखें
RCB की नई टीम आईपीएल 2025 में
पिछले साल की तुलना में आरसीबी ने इस बार युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, जबकी कुछ पुराने अनुभवी खिलाड़ी भी खरीदे है। अब इन्हीं खिलाड़ियों के दम पर आरसीबी अपने चैंपियन बनने के सपने को पूरा करने वाली है। तो आइए अब आईपीएल 2025 में आरसीबी की फूल स्क्वाड(RCB Full Squad IPL 2025) जान लेते है।
आईपीएल 2025 आरसीबी फूल स्क्वाड
विराट कोहली, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, जोश हेज़लवुड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, रसिख डार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा
आईपीएल 2025 आरसीबी प्लेइंग 11
फिल साल्ट, विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड, रजत पाटीदार, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।