SA vs IND 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस मैच में कई अच्छे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाकर नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
SA vs IND 3rd T20I:
भारत और साउथ अफ्रीका(India vs South Africa) के बीच यह तीसरा मुकाबला आज रात को 8:30 बजे सेंचूरियन में खेला जाना है। इस समय दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है और इस मैच को जीतकर सीरीज में आगे बढ़ना चाहेगी। इन दोनों टीमों के बीच कुल 4 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिनमें से पहला मैच भारत ने जीता था और दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने जीता था। पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में पिछड़ गई थी, इसलिए आज खेले जाने वाले इस मैचमे प्लेइंग इलेवन में फेरबदल होने वाला है।
संजू सैमसन को मिला आराम
पहले मैच में तेजतर्रार शतक ठोकने वाले धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन(Sanju Samson) को इस मुकाबले में आराम दिया जा सकता है। सैमसन ने जिस तरीके से पहले मैच तूफानी पारी खेली थी वो वाकई में लाजवाब थी। हालांकि इसके बाद भी टीम मैनजमेंट संजू सैमसन को आराम देने का प्लान बना रही है, क्योंकि इसकी अहम वजह युवा खिलाड़ियों को मौका देना है। सैमसन की जगह जितेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है और अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतारा जा सकता है।
यह भी देखें- एक 12 साल बाद तो दूसरा 10 साल बाद लौटेगा, ऐसी हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
हार्दिक और रिंकू की छुट्टी
सैमसन के अलावा रिंकू सिंह और हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) को भी प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। हार्दिक दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है, जबकी रिंकू सिंह(Rinku Singh) को प्लेइंग 11 से बाहर कर टीम इंडिया एक गेंदबाज एक्स्ट्रा रखना चाहेगी। हार्दिक की जगह तेज गेंदबाज रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता है, जबकी गेंदबाजी में यश दलाल को भी शामिल किया जा सकता है। अगर प्लेइंग में यह बदलाव होता है तो बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव पर जिम्मेदारी बढ़ जाएगी और गेंदबाजी का भार अर्शदीप सिंह के कंधो पर आ जाएगा।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, विजयकुमार वैश्यक, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरूण चक्रवर्ती और यश दयाल
यह भी देखें- दिल्ली कैपिटल्स को मिल गया ऋषभ पंत से भी अच्छा कप्तान, बल्ले और गेंद दोनों से मचाता है कोहराम
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
रीज़ा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन, एडेन मार्कराम (कप्तान), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी
यह भी देखें- कभी लगती थी करोड़ों की बोली, अब मेगा ऑक्शन पर नजरें जमाएं बैठे है फूटी किस्मत वाले ये 3 खूंखार खिलाड़ी
3 thoughts on “SA vs IND 3rd T20I: संजू सैमसन को आराम, हार्दिक और रिंकू की छुट्टी, अब ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन”