IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को एक ऐसा धांसू खिलाड़ी मिल गया है, जो कप्तानी भी संभालेगा और टीम के लिए ओपनिंग करके रन भी बनाएगा। ये खिलाड़ी रोहित शर्मा का खास दोस्त भी है और अब ये लखनऊ के लिए खेलता हुआ नजर आने वाला है।
IPL 2025 Mega Auction
24 नवंबर के दोपहर के एक बजे शुरू होने वाला मेगा ऑक्शन बहुत सारे खिलाड़ियों की किस्मत बदलने वाला है। दो दिन तक चलने वाला यह मेगा ऑक्शन सऊदी अरब में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 574 खिलाड़ी अपनी किस्मत चमकने का इंतजार कर रहे है। इन खिलाड़ियों में भारत समेत कई देशों के खिलाड़ी है, जो मालामाल होने वाले है।
इन खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) की नजरों में बैठ गया है और ये खिलाड़ी रोहित शर्मा(Rohit Sharma) का खास दोस्त भी है। तो आइए अब इस खिलाड़ी का परिचय जान लेते है।
रोहित के साथी खिलाड़ी को LSG ने 14.5 करोड़ में खरीदा
दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स ने हाल ही में अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया था। इसकी अहम वजह पिछले सीजन के दौरान शुरू हुई थी जब लखनऊ टीम के मालिक ने केएल राहुल(KL Rahul) को सबके सामने डांट दिया था। अब लखनऊ सुपर जायंट्स राहुल को रिलीज करने के बाद नए कप्तान की तलाश में है और साथ में विकेटकीपर की तलाश भी कर रही है।
ये भी पढ़े- IPL 2025 Mega Auction: ये पांच खिलाड़ी अकेले ले जाएंगे 150 करोड़, ये टीमें लगाने वाली है सबसे बड़ी बोली
मगर अब लखनऊ को एक ऐसा खिलाड़ी मिला है जो उसका काम आसान करने वाला है और लखनऊ ने इसे 14.5 करोड़ का ऑफर भी दे दिया है। इस खिलाड़ी का नाम ईशान किशन(Ishan Kishan) है जो रोहित शर्मा के खास दोस्त भी है और उनके साथ रहकर कप्तानी के तौर-तरीके भी सिख चुके है।
ओपनिंग के साथ कप्तानी भी संभालेगा
ईशान किशन एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ अच्छे विकेटकीपर भी है और कप्तानी के लिए भी लखनऊ(LSG) के बहुत काम आने वाले है। ईशान(Ishan Kishan) को मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) ने रिलीज किया है और उसके बाद ही लखनऊ सुपर जायंट्स की नजर उनपर बनी हुई थी। इसके अलावा ईशान किशन ओपनिंग में बल्लेबाजी करने के लिए आते है और पॉवरप्ले में ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए भी जाने जाते है।
ये भी पढ़े- अपने पुराने खिलाड़ी की हालत देख CSK को आया तरस, अब मेगा ऑक्शन में मोटी रकम देकर सौंपेंगी कप्तानी
ईशान किशन का आईपीएल करियर
ईशान ने साल 2016 में गुजरात लायंस की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में कदम रखा था, मगर बाद में मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया था। ईशान किशन ने अपने आईपीएल(IPL) करियर में 105 मैच खेले है, जिनमें 135.87 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 2644 रन बनाने में कामयाब रहे है। ईशान ने आईपीएल में 16 अर्धशतक भी मारे है और उनका हाईएस्ट स्कोर 99 रन का है।
ये भी पढ़े- IPL 2025: सस्ते में बन गया RCB का काम, सिर्फ 4 करोड़ में खरीद लिया ट्रॉफी जिताने वाला कप्तान
2 thoughts on “IPL 2025: रोहित के साथी खिलाड़ी को LSG ने 14.5 करोड़ में खरीदा, ओपनिंग के साथ कप्तानी भी संभालेगा”