IND vs SL Pitch Report in Hindi: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। यह सीरीज 27 जुलाई से 30 जुलाई तक खेली जाएगी। इस सीरीज के तीनों मैच श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। अगर पहले मैच की बात करें तो शाम के 7बजे शुरू होगा और इस मैच में पिच का बहुत अहम रोल होने वाला है।
IND vs SL Pitch Report in Hindi
अगर पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो यह श्रीलंका के सबसे अच्छे स्टेडियम में से एक माना जाता है। यह ग्राउंड खिलाड़ियों को बहुत पसंद आता है और इसकी पिच भी बहुत अच्छी है। पल्लेकेले स्टेडियम की पिच पर रनों की बरसात होती है, क्योंकि गेंद सीधी बल्ले पर आती है बल्लेबाज आराम से शॉट खेल लेते है।
इस पिच की एक खास बात और है की यह बिल्कुल स्पॉट है और इसमें उछाल भी है, जिसकी वजह से बल्लेबाज चौके-छक्के लगाना पसंद करते है। हालांकि यह पिच कभी-कभी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत भी पैदा करती है और गेंदबाजों के पक्ष में चली जाती है। इस पिच पर बल्लेबाज शुरू के कुछ ओवर संभलकर खेलता है तो फिर गेंदबाजों को विकेट लेने में बहुत परेशानी होती है।
पल्लेकेले स्टेडियम का औसत स्कोर
इस स्टेडियम पर पिच अच्छी होने के कारण औसत स्कोर भी अच्छा बनता है। यहां पर खेले जाने वाले ज्यादातर मैचों में औसत स्कोर 170 रन के आसपास रहता है। अगर दोनों पारियों की बात करें तो पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 150 रन रहता है। इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 263 रन का है, जो साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। जबकी सबसे कम स्कोर 88 रन का है, जो न्यूज़ीलैंड ने बनाया था।
ज्यादा मैच जीतने वाली टीम
इस मैदान पर अभी तक 23 इंटरनेशनल मैच खेले गए है, जिनमें से 12 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है और 8 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है। जबकी 3 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला था। अगर इस मैच की बात करें तो टॉस जितने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है।
यह भी देखें-
3 thoughts on “IND vs SL Pitch Report in Hindi: पल्लेकेले स्टेडियम की पिच पर क्या टिक पाएंगे भारतीय खिलाड़ी, पिच का माहौल देखें”