Haryana School Holiday News: हरियाणा सरकार ने बढ़ती ठंड के कारण स्कूलों में होने वाली सर्दी की छुट्टियों पर बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए सरकार ने एडवाइजरी जारी करके दिशा-निर्देश दिए है और जल्दी ही छुट्टी करने की घोषणा की है।
Haryana School Holiday
हरियाणा में हर साल सर्दियों के कारण स्कूलों में छुट्टी की जाती है। ये छुट्टी कभी दिसंबर महीने में शुरू होती है तो कभी जनवरी महीने में घोषित की जाती है। अगर इस बार की बात करें तो सर्दी काफी बढ़ चुकी है और सभी बच्चे छुट्टी होने का इंतजार कर रहे है। हालांकि कुछ दिन पहले स्मॉग के चलते कई दिन की छुट्टियां की गई थी, मगर अब कुछ दिन से शीत लहर चल रही है और बारिश आने के कारण ठंड ने जोर पकड़ लिया है। इसलिए हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
सर्दी की छुट्टियों पर लिया बड़ा फैसला
दिसंबर का महीना सर्दियों के लिए सबसे अहम होता है और साथ में जनवरी में भी बहुत अधिक ठंड पड़ती है। आमतौर पर स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां(Haryana School Holiday) दिसंबर के आखरी सप्ताह में या फिर जनवरी के पहले सप्ताह में की जाती है। मगर बारिश आने के कारण हरियाणा में ठंड और शीतलहर का प्रकोप बढ़ चुका है और बच्चों के बीमार होने की ज्यादा संभावनाएं है। इसलिए सरकार भी चाहती है की बच्चों को ठंड से बचाया जाए और उन्हें घर में ही रखा जाए। अगर छुट्टियों की बात करें तो सूत्रों के अनुसार हरियाणा सरकार 25 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक सभी स्कूलों की छुट्टी कर सकती है।
Join- Whatsapp Group
छुट्टियों बढ़ भी सकती है
फिलहाल हरियाणा सरकार 20 दिन की छुट्टियों की घोषणा कर सकती है और ठंड बढ़ने के कारण इन्हें आगे भी बढ़ा सकती है। अगर मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो कुछ दिन की बूंदाबांदी होने के कारण ठंड और भी बढ़ने वाली है। इसके अलावा घना कोहरे का असर भी दिखेगा और पाला भी पड़ सकता है।