Afghanistan vs Bangladesh 1st ODI Pitch Report in Hindi: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज की शुरुआत 6 नवंबर से होगी और आखरी मैच 11 नवंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज के तीनों मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इसलिए हम आपके लिए इस मैच(Afghanistan vs Bangladesh) की पिच रिपोर्ट की पूरी जानकारी लेकर आए है, जिसमें हम आपको बताएंगे की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी या फिर गेंदबाजों का सिक्का चलने वाला है। इसके साथ ही पिच पर औसत कितना बनता है और कौनसी टीम ज्यादा मैच जीतती है।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम का इतिहास
सबसे पहले हम इस स्टेडियम(Sharjah Cricket Stadium) के बारे में जान लेते है और फिर इसकी पिच रिपोर्ट की जानकारी आपको देने वाले है। दरअसल साल 1982 में इस स्टेडियम को बनाया गया था और इसमें 16000 दर्शकों के बैठने का प्रबंध किया गया है।
यह भी देखें- अनंत अंबानी की शादी के लिए विदेशी गेस्ट का लगा जमावड़ा, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री समेत ये बड़े सितारें भी शामिल
Afghanistan vs Bangladesh 1st ODI Pitch Report in Hindi:-
शारजाह का यह मैदान ज्यादा बड़ा नहीं है और इसकी बॉउंड्री छोटी होने के साथ ही इसकी पिच भी काफी अच्छी है। इस पिच पर हल्की घास होने की वजह से खिलाड़ियों को खेलने में बहुत मजा आता है और यह पिच बिल्कुल स्पॉट है, जिसके कारण गेंद भी सीधी बल्ले पर आती है।
यह पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत फायदेमंद रहती है और उन्हें रन बनाने का मौका देती है। शाम के मैचों में इस पिच पर ओस गिरने से बल्लेबाजी और भी ज्यादा रोमांचक हो जाती है। हालांकि कभी-कभी यह पिच बल्लेबाजों के लिए परेशानी का कारण भी बन जाती है, जिसके कारण बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।
अगर गेंदबाजों का प्रदर्शन देखें तो नई गेंद उनके लिए लकी साबित होती है और शुरुआती ओवरों में उन्हें विकेट लेने का मौका देती है। मगर बल्लेबाज एक बार नजरें जमा लेता है तो फिर गेंदबाज विकेट लेने के लिए बहुत परेशान दिखते है। अगर विकेटों की बात करें तो तेज गेंदबाजों को ज्यादा विकेट मिलते है और स्पिनर्स को कम विकेट मिलते है।
औसत स्कोर
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम(Sharjah Cricket Stadium) पर औसत काफी अच्छा रहता है, जिसके कारण टीमों को खेलने में भी मजा आता है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 250 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 225 रन के करीब रहता है। इस मैदान पर अब तक खेले गए 260 वनडे मैचों में से 136 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है और 112 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते है। इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 364 रन का है और चेज स्कोर 285 रन का है।
ऐसी है दोनों टीमों की स्क्वाड
अफगानिस्तान – इकराम अलीखिल, अब्दुल मलिक, हशमतुल्लाह शाहिदी, रहमत शाह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, रियाज़ हसन, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फज़लहक फ़ारूक़ी, नांगेयालिया खारोटे, अल्लाह ग़ज़नफ़र, बिलाल सामी , फरीद अहमद मलिक, नवीद जादरान
बांग्लादेश – नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, सौम्या सरकार, तंजीद हसन, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, जाकिर हसन, जेकर अली, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, नाहिद राणा
2 thoughts on “Afghanistan vs Bangladesh 1st ODI Pitch Report in Hindi: आज के मैच में बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश या फिर गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, पिच का ताजा हालचाल जानें”