पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोटिल हुआ ये घातक बल्लेबाज

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है, क्योंकि अब एक और घातक खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो गया है।

दरअसल टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है और पहला मैच 22 नवंबर को खेलना है।

मगर मैच शुरू होने से पहले ही एक खिलाड़ी ने चोटिल होकर फैंस की चिंता बढ़ा दी है और टीम इंडिया की जीत की राह भी मुश्किल कर दी है।

इस धांसू खिलाड़ी ने कुछ दिन पहले ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार शतक ठोका था और टीम इंडिया की तरफ से शतक लगाने वाले अकेले बल्लेबाज थे।

दरअसल कुछ महीने पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सरफराज खान प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए।

सरफराज को बल्लेबाजी के दौरान कोहनी में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें प्रैक्टिस छोड़कर वापिस लौटना पड़ा।

अब ऐसे में सरफराज का खेलना मुश्किल लग रहा है और पहले मैच टीम इंडिया को रोहित शर्मा और सरफराज खान के बीना ही खेलना होगा।

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने खरीदा आलीशान घर, कीमत जानकर चौंक जाएंगे