IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की तारीखें नजदीक आ गई है और पहले से ही सभी टीमें अपना प्लान करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स भी शामिल है, जो अपनी प्लेइंग 11 को मजबूत बनाने के लिए 2 खतरनाक खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है।
दरअसल सऊदी अरब में होने वाले आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इस बार बहुत सारे खिलाड़ियों की किस्मत बदलने वाली है, जबकी कुछ खिलाड़यों को निराशा भी हाथ लग सकती है। वहीं 5 बार चैंपियन बन चुकी चेन्नई सुपर किंग्स इस बार भी खिताब अपने नाम करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है। इसलिए चेन्नई(Chennai Super Kings) ने मेगा ऑक्शन में 13 खिलाड़ियों पर पैसा खर्च करने का पूरा प्लान बना लिया है, जिनमें से दो खिलाड़ी ऐसे भी जो काफी साल बाद टीम का हिस्सा बनने वाले है।
पहले से ही मजबूत है चेन्नई सुपर किंग्स
अगर चेन्नई की प्लेइंग 11 की बात करें तो हर बार सबसे मजबूत दिखाई देती है। इसलिए चेन्नई ने अपने स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़(Ruturaj Gaikwad) को रिटेन किया है और साथ में महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) को भी रिटेन किया है। वहीं ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दूबे और रविंद्र जडेजा है, जबकी गेंदबाजी में मथीशा पथिराना है।
एक 12 साल बाद तो दूसरा 10 साल बाद लौटेगा
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स जिन दो खिलाड़ियों को लेकर सबसे ज्यादा सीरियस है, उनमें से एक 12 साल बाद और एक 10 बाद टीम में शामिल होने वाला है। चेन्नई(CSK) अपने पुराने गेंदबाज रविचद्रंन अश्विन पर मोटा पैसा खर्च करके टीम में शामिल कर सकती है। जब से राजस्थान रॉयल्स ने अश्विन को रिलीज किया है, जब से ही चेन्नई ने प्लान बनाया हुआ है। अगर अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो जाते है तो स्पिन गेंदबाजी आक्रमण और भी मजबूत हो जाएगा।
10 साल बाद चेन्नई के लिए खेलेगा यह घातक गेंदबाज
अश्विन के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए जेम्स एंडरसन पर करोड़ों रुपए खर्च करने वाली है। जेम्स एंडरसन 10 साल बाद टी20 क्रिकेट में वापसी कर रहे है और उन्होंने पहली बार आईपीएल के लिए अपना नाम दिया है। ये तो सभी जानते है की एंडरसन दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक है, इसलिए चेन्नई कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है।
यह भी देखें- कभी लगती थी करोड़ों की बोली, अब मेगा ऑक्शन पर नजरें जमाएं बैठे है फूटी किस्मत वाले ये 3 खूंखार खिलाड़ी
IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
डेवॉन कॉन्वे, रितुराज गायकवाड़ (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, ग्लेन मैक्सवेल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, सैम करन, मथीसा पथिराना
यह भी देखें- SA vs IND 3rd T20I: संजू सैमसन को आराम, हार्दिक और रिंकू की छुट्टी, अब ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
6 thoughts on “IPL 2025: एक 12 साल बाद तो दूसरा 10 साल बाद लौटेगा, ऐसी हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन”