Site icon Viral Trend

Team India का खतरनाक प्रदर्शन देख श्रीलंकाई टीम में मचा तहलका, सीरीज शुरू होने से पहले ही कप्तान ने दिया इस्तीफा

Team India: हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में कुछ टीमों ने बेहद निराशजनक प्रदर्शन किया था, जिसमें श्रीलंका की टीम भी शामिल थी। श्रीलंकाई टीम इस समय छोटी टीमों से भी बहुत पिछड़ती जा रही है और इसका असर अब दिखने लगा है। अब इसी वजह से टी20 के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने इस्तीफा दे दिया है।

Team India का प्रदर्शन देख श्रीलंकाई टीम में मचा तहलका

दोस्तों आप सभी को पता होगा की हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप खत्म हुआ है, जो अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला गया था। यह वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने जीता है, मगर इस वर्ल्ड कप में कई बार उथल-पुथल देखने को मिला और छोटी टीमों ने बड़ी टीमों को हराकर सबको चौंका दिया था। अगर श्रीलंका की बात करें तो उसका भी बेहद निराशजनक प्रदर्शन रहा और वर्ल्ड कप खत्म होते ही कोच क्रिस सिल्वरहुड ने भी इस्तीफा दे दिया था। जबकी वानिंदु हसरंगा(Wanindu Hasaranga) ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से पहले कप्तानी छोड़ दी है।

यह भी देखें – अनंत अंबानी की शादी के लिए विदेशी गेस्ट का लगा जमावड़ा, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री समेत ये बड़े सितारें भी शामिल

वजह सामने आई

टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम की कमान संभालने वाले वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी छोड़ते हुए कहा की में अब एक खिलाड़ी के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा और बाकी खिलाड़ियों के साथ भी खड़ा रहूंगा। वानिंदु हसरंगा(Wanindu Hasaranga) ने माना की हम पिछले कुछ समय से इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है, इसलिए में कप्तानी से इस्तीफा दे रहा हूँ। अब देखना होगा की श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड किस खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने वाला है, क्योंकि कुछ दिनों में भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज शुरू होने वाली है।

यह भी देखें – ऑटो चलाने वाले चचा की फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

दोनों टीमों का शेड्यूल

दरअसल टीम इंडिया(Team India) को टी20 वर्ल्ड कप के बाद ज्यादा आराम नहीं मिला है और फ़िलहाल जिम्बाब्वे के साथ टी 20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी और अपना पहला टी20 मैच 26 जुलाई को खेलेगी। टीम इंडिया तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद 3 वनडे मैच भी खेलेगी। हालांकि दोनों टीमों ने अभी तक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है।

दोनों टीमों के आंकड़े

टीम इंडिया इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही है और टी20 वर्ल्ड कप जितने के बाद अब उसके हौसले सांतवे आसमान पर है। टीम इंडिया(Team India) के युवा खिलाड़ी भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है, इसलिए श्रीलंकाई टीम के लिए बचना नामुमकिन होने वाला है। अगर दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक 29 मुकाबले खेले गए है, जिनमें से भारत ने 19 और श्रीलंका ने सिर्फ 9 मुकाबले जीते है। जबकी 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला था।

Source – Zee News

Exit mobile version