वैसे तो आईपीएल(IPL) को चौकों और छक्कों के लिए जाना जाता है, लेकिन आईपीएल के इतिहास में कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बल्लेबाजों में खौफ पैदा किया है। इसलिए आज हम आपको ऐसे ही गेंदबाज के बारे में बताने वाले है, जो आईपीएल इतिहास का सबसे खतरनाक गेंदबाज(ipl ka sabse khatarnak gendbaj) माना जाता है।
आईपीएल में हर साल अनेकों खिलाड़ी ऐसे होते है, जो उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करते हैं और अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहते है। आईपीएल को हमेशा से ही नए युवा खिलाडियों को फेमस करने के लिए जाना जाता है।
आज के समय में कई खिलाड़ी ऐसे है, जो आईपीएल के दम पर ही विश्व क्रिकेट में अपना नाम बनाने में कामयाब हुए है। आईपीएल वो चीज है जो किसी भी कमजोर खिलाड़ी को क्रिकेट का स्टार बना देती है और रातों रात फेमस कर देती है। तो आईए अब आईपीएल का सबसे खतरनाक बॉलर कौन है, इसके बारे में जान लेते हैं।
ये है IPL ka sabse khatarnak bowler
जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है, तब से ही हर सीजन में कोई न कोई गेंदबाज जरुर ऐसा होता है जो अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बल्लेबाजों की नींद हराम कर देता है। अगर आईपीएल के शुरुआती दौर की बात करें तो साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ओर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को आईपीएल का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता था। हालांकि मलिंगा को आज भी आईपीएल इतिहास का खतरनाक बॉलर(most dangerous bowler in ipl history) कहा जाता है, लेकिन उनके संन्यास के बाद कई खिलाडियों ने यह महारत हासिल की है।
अगर विकेटों की बात करें तो कई ऐसे भी गेंदबाज है जो इतने खतरनाक नहीं है, लेकिन विकेट लेने के मामले में सबसे आगे है। हालांकि सबसे खतरनाक गेंदबाज उसी को माना जाता है, जिसके सामने आते ही बल्लेबाजों की हवा टाइट हो जाती है। फिलहाल आईपीएल के मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह अकेले ऐसे गेंदबाज हैं, जिनका सामना करने से सभी बल्लेबाज बचते है। बुमराह की तेज और घातक यॉर्कर गेंदों को खेलने के लिए बड़े से बड़े बल्लेबाज को पसीना आ जाता है। इसलिए हाल के समय में जसप्रीत बुमराह आईपीएल((IPL) के सबसे खतरनाक गेंदबाज बने हुए है।
मिनटों में कर देते है काम तमाम
बुमराह काफी सालों से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे है और अहम खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते है। जसप्रीत बुमराह मुंबई को चैंपियन बनाने में अपनी भूमिका भी अदा कर चुके है। अगर बुमराह की गेंदबाजी की बात करें तो वें बिल्कुल बाज की तरह शिकार करते हैं और बल्लेबाजों को भनक भी नहीं लगने देते हैं। जब तक बल्लेबाज बुमराह(Jasprit Bumrah) की गेंद को समझते है, तब तक उनके स्टंप उखड़ जाते हैं।
इन 5 कारणों से बुमराह है आईपीएल के सबसे खतरनाक गेंदबाज
- बुमराह कई सालों से आईपीएल खेल रहे है और उन्हें काफी अनुभव भी हो चुका है।
- जसप्रीत बुमराह को यॉर्कर किंग भी कहा जाता है और इसी कारण उनको स्टंप उखाड़ने के लिए भी जाना जाता है।
- बुमराह आईपीएल में ज्यादातर खिलाड़ियों के साथ खेल चुके है, इसलिए उन्हें पता है कि बल्लेबाजों को कैसी गेंद डालनी है
- बुमराह ने अभी तक आईपीएल में 133 मैच खेले है, जिनमें 7.3 के इकोनॉमी रेट से 165 विकेट चटकाए है।
- जसप्रीत बुमराह आईपीएल में 2 बार 4 विकेट और दो बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।