IPL 2025 RCB Playing 11: इन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी आरसीबी, अब चैंपियन बनने का सपना पूरा होगा

IPL 2025 RCB Playing 11 Hindi Mein: आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने अपने फाइनल 11 खिलाड़ियों के नाम सलेक्ट कर लिए है। अब आरसीबी इन्हीं खिलाड़ियों के दम पर चैंपियन बनने का सपना पूरा करने वाली है।

IPL 2025 RCB Playing 11 Hindi Mein
IPL 2025 RCB Playing 11 Hindi Mein

IPL 2025 RCB Playing 11

अगर पिछले सीजन की तुलना में इस बार आरसीबी की टीम देखें तो पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही है। इस बार आरसीबी में ज्यादातर नए खिलाड़ी देखने को मिलने वाले है। हालांकि उसका सारा दारमदार विराट कोहली के कंधों पर रहने वाला है। अगर आरसीबी के पिछले सीजन की बात करें तो ओपनिंग में विराट कोहली के साथ फाफ डु प्लेसिस थे, जबकी मध्यमक्रम में ग्लेन मैक्सवेल थे और गेंदबाजी का भार मोहम्मद सिराज संभाल रहे थे। मगर आरसीबी ने इन तीनों खिलाड़ियों को इस सीजन के लिए रिलीज कर दिया है और नए खिलाड़ियों को खरीदा है।

इन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी आरसीबी

IPL 2025 के खिताब को हर हाल में जीतने के लिए आरसीबी जिन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने वाली है, ये सभी बहुत खतरनाक है। आरसीबी(RCB) की तरफ से पारी की शुरुआत विराट कोहली करने वाले है और उनके साथ फिल साल्ट भी मैदान पर उतरने वाले है। साल्ट को आरसीबी ने इसी सीजन में खरीदा है और बहुत कम पैसों में ही अपना काम पूरा करने वाली है। तो आइए आरसीबी की पूरी प्लेइंग 11 जान लेते है।

आरसीबी की नई प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फिल साल्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, सुयश शर्मा, यश दयाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड

अब चैंपियन बनने का सपना पूरा होगा

आईपीएल में हर साल आरसीबी के साथ फैंस का भी दिल टूटता है, क्योंकि दोनों ही ट्रॉफी की आस लगाए हुए है। हालांकि इस बार आरसीबी को पूरी उम्मीद है की उसकी ये धांसू टीम उसका सपना पूरा करने वाली है। इस बार आरसीबी को खिताब जिताने के लिए विराट कोहली का अहम रोल होने वाला है, क्योंकि सूत्रों के अनुसार कोहली IPL 2025 में आरसीबी की कप्तानी संभाल सकते है।

Read Also- IPL 2025: इन 4 खूंखार विदेशी खिलाड़ियों के बिना अधूरी है KKR की प्लेइंग इलेवन, तीसरे नंबर वाला है सबका बाप

Parmjeet

मेरा नाम परमजीत है और में इस वेबसाइट का मालिक हूँ। मैंने इस वेबसाइट को लोगों तक सभी खबर पहुंचाने के लिए बनाया है। इसके अलावा में सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता हूँ और पिछले 2 साल से ब्लॉग भी लिख रहा हूँ, क्योंकि मुझे वायरल और ट्रेंडिंग खबरों को जानने में बहुत दिलचस्पी रहती है, इसलिए में इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक सबसे पहले यह खबरें पहुंचाने की कोशिश करता हूँ।

Leave a Comment