आईपीएल के आगामी सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन(IPL 2025 Mega Auction) की तारीख 24 और 25 नवंबर तय की गई है। इस ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों की नजर में 5 खिलाड़ी सबसे आगे चल रहे है, जिनपर वें 30-30 करोड़ रुपए खर्च करने को भी तैयार है। इन पांच खिलाड़ियों में एक विदेशी खिलाड़ी भी है, जिसकी इस ऑक्शन लॉटरी लगने वाली है।
IPL 2025 Mega Auction-
सऊदी अरब में 2 दिन तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। बीसीसीआई ने ऑक्शन से करीब 20 दिन पहले ही सभी टीमों को रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट देने को कहा था। इसके बाद सभी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया था और बाकी को रिलीज कर दिया था।
इसलिए रिलीज होने वाले खिलाड़ियों को खरीदने में फ्रेंचाइजी काफी दिलचस्पी दिखा रही है और उनको खरीदने के लिए अपना पर्स भी बचा के रखी हुई है। अब रिलीज होने वाले खिलाड़ियों की भी किस्मत चमकने वाली है, क्योंकि कई ऐसे खिलाड़ी है जिनपर उम्मीद से ज्यादा बोली लग सकती है। अगर सबसे बड़ी बोली लगने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो 5 ऐसे खिलाड़ी है, जो मोटा पैसा छापने वाले है।
ये भी पढ़े- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले पिता बने रोहित शर्मा, Ritika Sajdeh ने बेटे को दिया जन्म
इन 5 खिलाड़ियों पर 30-30 करोड़ रुपए खर्च करने को तैयार सभी फ्रेंचाइजी
इस बार ऑक्शन में 1500 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहें है और अपनी किस्मत आजमा रहे है। अब सभी टीमों ने मिलकर इन खिलाड़ियों में से 574 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए है, जिनपर ही बोली लग सकती है। अगर सबसे ज्यादा बोली पाने वाले पांचो खिलाड़ियों की बात करें तो पहले नंबर पर ऋषभ पंत आते है, जिनके लिए फ्रेंचाइजियों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। पंत(Rishab Pant) को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया है और जब से ही उनकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ गई है।
जबकी दूसरे खिलाड़ी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है, जिनको गुजरात टाइटंस ने रिलीज किया है। शमी(Mohammed Shami) पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे और उसके बाद आईपीएल से भी बाहर हो गए थे। मगर शमी बेहतरीन गेंदबाज है और उनकी यॉर्कर गेंदों के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज घुटने तक देते है। इसलिए शमी के लिए भी बड़ी बोली लगने वाली है और उनको 30 करोड़ तक मिलने की संभावना है।
ये भी पढ़े- IPL 2025 में आरसीबी को मिल गया नया कप्तान, आईपीएल में जड़ चुका है 4 शतक और 62 अर्धशतक
केकेआर के ये खिलाड़ी भी शामिल
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली लगने वाले खिलाड़ियों में केकेआर के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर है। अय्यर(Shreyas Iyer) ने पिछले सीजन में अपने कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाया था, लेकिन उसके बाद भी उनको रिलीज कर दिया गया। ऐसे में श्रेयस अय्यर की शानदार कप्तानी के कारण बाकी टीमें उन्हें खरीदने के लिए खूब पैसा बहाने को तैयार बैठी है।
जबकी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह(Arshdeep Singh) भी इस लिस्ट में शामिल है, जिनके लिए अच्छी बोली लग सकती है। अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने रिलीज किया है, लेकिन अब कोई भी फ्रेंचाइजी उनको लेने के लिए मौका नहीं छोड़ना नहीं चाहती है। अर्शदीप सिंह टी20 फॉर्मेट के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक है, इसलिए उनकी बोली 25 से 30 करोड़ के बीच रहने की संभावना है।
ये विदेशी खिलाड़ी भी शामिल
आईपीएल 2025 की सबसे बड़ी बोली पाने वाले खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी शामिल है। ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने रिलीज किया है, लेकिन इस मेगा ऑक्शन में मैक्सवेल(Glenn Maxwell) टीमों की पहली पसंद बने हुए है। इस ऑक्शन में मैक्सवेल सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन सकते है।
3 thoughts on “IPL 2025 Mega Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर 30-30 करोड़ रुपए खर्च करने को तैयार सभी फ्रेंचाइजी, इस विदेशी खिलाड़ी की भी लगेगी लॉटरी”