BCCI ने 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है तो कुछ को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। जबकी एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसको BCCI पहले ही नकार चुका है और अब गौतम गंभीर ने भी इस खिलाड़ी से किनारा कर लिया है।
बीसीसीआई ने किया ऐलान
भारत और श्रीलंका के बीच 3टी20 मैचों की सीरीज 27 जुलाई से 30 जुलाई तक खेली जाएगी और उसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज 2 अगस्त से 7 अगस्त तक खेली जानी है। इन दोनों सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। अगर टी20 सीरीज की बात करें तो सूर्यकुमार यादव को कमान सौंपी गई है, जबकी वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा कप्तान बनाए गए है। रोहित के साथ विराट कोहली को भी श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया है
गौतम गंभीर ने भी किया इस खिलाड़ी से किनारा
BCCI ने हाल ही में गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया कोच चुना है और गंभीर ने पद संभालते ही तगड़ा एक्शन ले लिया है। जिस खिलाड़ी को BCCI नजरअंदाज कर रहा था, अब उस खिलाड़ी में भी गंभीर ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। हालांकि यह खिलाड़ी जब भी खेलता है तो शानदार प्रदर्शन करता है, मगर अपने खराब रवैये की वजह से कुछ महीनों से टीम से बाहर चल रहा है। इस खिलाड़ी का नाम ईशान किशन है, जिनको श्रीलंका के खिलाफ भी टीम में जगह नहीं मिली है।
यह भी देखें- हार्दिक को भारी पड़ गया घमंड में रहना, कप्तानी के बाद बीवी भी हाथ से गई
क्या है वजह
ईशान किशन को टीम से बाहर किए जाने की वजह अलग-अलग है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट का कहना है की पहले ईशान को रणजी मैच खेलने होंगे और उसके बाद ही उनके प्रदर्शन के हिसाब उनका टीम में सलेक्शन होगा। मगर ये बात तो सभी जानते है की ईशान किशन को टीम में शामिल होने के बाद भी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जा रहा था और लगातार कई सीरीज में उनके साथ ऐसा ही हुआ था।
यह भी देखें- श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-कोहली की वनडे में वापसी तो सूर्यकुमार यादव बने टी20 के नए कप्तान
ईशान के साथी खिलाड़ी को मौका मिला
ईशान किशन के साथ एक ऐसा खिलाड़ी भी था जो टीम मैनेजमेंट के निशाने पर था। हालांकि काफी समय बाद इसे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मौका मिल गया है। इस खिलाड़ी का नाम श्रेयस अय्यर है, जिसे BCCI ने एक मौका दिया है।
यह भी देखें- पहले कप्तानी गई और अब हुआ तलाक, हार्दिक को याद रहेगी 18 जुलाई की तारीख