<

IPL 2025 में आरसीबी को मिल गया नया कप्तान, आईपीएल में जड़ चुका है 4 शतक और 62 अर्धशतक

IPL 2025 rcb new captain, ipl 2025 mega auction, rcb new captain in ipl 2025
IPL 2025 में आरसीबी को मिल गया नया कप्तान, आईपीएल में जड़ चुका है 4 शतक और 62 अर्धशतक

IPL 2025 RCB New Captain: आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी(RCB) के नए कप्तान का इंतजार खत्म हो गया है और ये नया कप्तान आरसीबी को चैंपियन बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। ये धाकड़ खिलाड़ी अभी तक आईपीएल में 4 शतक और 62 अर्धशतक जड़ चुका है।

IPL 2025 का मेगा ऑक्शन

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होने वाला है और इस ऑक्शन(IPL 2025 Mega Auction) में सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर खूब पैसा बहाने वाली है। इनमें से एक आरसीबी भी है, जिसके पास 83 करोड़ रुपए का पर्स बचा हुआ है। इन पैसों में आरसीबी को अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बहुत सोच-समझकर प्लान बनाना होगा।

ये भी पढ़े- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले पिता बने रोहित शर्मा, Ritika Sajdeh ने बेटे को दिया जन्‍म

हालांकि उसके पास पहले से ही विराट कोहली(Virat Kohli), रजत पाटीदार और यश दलाल जैसे अच्छे खिलाड़ी है, मगर एक मजबूत टीम बनाने के लिए उसे धाकड़ खिलाड़ियों को खरीदना होगा।

ये भी पढ़े- पर्थ टेस्ट में खेलेगा घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाला ये घातक खिलाड़ी, रोहित शर्मा की कमी को पूरा करने के लिए तैयार

IPL 2025 में आरसीबी को मिल गया नया कप्तान

आरसीबी ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था और जब से ही नए कप्तान(RCB New Captain in IPL 2025) की तलाश में है। फाफ डु प्लेसिस पिछले सीजन में फ्लॉप रहे थे और उनके साथ खतरनाक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल(Glenn Maxwell) भी रिलीज किए गए है। प्लेसिस को रिलीज करने के बाद पंत(Rishab Pant) के आरसीबी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। मगर अब आरसीबी ने एक ऐसा धांसू खिलाड़ी ढूंढ निकाला है, जो उसके लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

ये भी पढ़े- दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान का ऐलान हुआ, अय्यर नहीं बल्कि इस विदेशी खिलाड़ी को 30 करोड़ में खरीदकर सौंपेगी जिम्मेदारी

4 शतक और 62 अर्धशतक ठोकने वाला ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान

फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करने के बाद आरसीबी(RCB) कप्तान के साथ एक ओपनर बल्लेबाज की तलाश में भी है, जो विराट कोहली के साथ मिलकर पारी की शुरुआत कर सकें। ये खिलाड़ी डेविड वॉर्नर है, जो की विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते है। वॉर्नर(David Warner) का आईपीएल करियर बहुत शानदार रहा है और वे आईपीएल के कई रिकॉर्ड्स में टॉप-5 में जगह बनाएं हुए है। डेविड वॉर्नर साल 2016 में हैदराबाद को चैंपियन बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा चुके है।

ये भी पढ़े- मेगा ऑक्शन शुरू होने से पहले ही इस घातक खिलाड़ी ने लिया संन्यास, माना जाता है रोहित-विराट का सबसे बड़ा दुश्मन

वॉर्नर का आईपीएल करियर

डेविड वॉर्नर साल 2009 से आईपीएल खेल रहे है और उन्हें काफी अनुभव भी है। वॉर्नर ने अभी तक 184 आईपीएल मुकाबले खेले है, जिनमें 139.77 के स्ट्राइक रेट से 6565 रन बनाएं है। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 62 अर्धशतक भी लगाएं है। आईपीएल में डेविड वॉर्नर का हाईएस्ट स्कोर 126 रन का है। इसलिए वॉर्नर के लिए आरसीबी मेगा ऑक्शन में खूब पैसा खर्च करने वाली है।

Sunil Kumar