IPL 2025 CSK News in Hindi: आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स अपने एक पुराने खिलाड़ी को फिर से खरीदने जा रही है। चेन्नई इस खिलाड़ी को मोटी रकम देकर टीम की कमान भी इसके हाथों में सौंपने वाली है।
IPL 2025 CSK-
जैसे-जैसे आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन नजदीक आ रहा है सभी खिलाड़ियों के साथ सभी फ्रेंचाइजियों की बेचैनी भी बढ़ने लगी है। इस ऑक्शन(IPL 2025 Mega Auction) में सबसे अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सभी फ्रेंचाइजी मोटा पैसा खर्च करने वाली है और इसके लिए वे पहले से ही प्लान बनाकर तैयार बैठी है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) भी धोनी की मौजूदगी में चाहती है की जब तक वे टीम के साथ है वो उन्हें अच्छे खिलाड़ी खरीदने में मदद करें।
अब धोनी ने सीएसके(Chennai Super Kings) के लिए एक ऐसा खिलाड़ी ढूंढ निकाला है, जो घायल शेर की तरह है। हालांकि यह खिलाड़ी चेन्नई का पुराना खिलाड़ी है और फिर से एक बार धोनी(Dhoni) के साथ खेलता हुआ दिखाई देने वाला है।
ये भी पढ़े- ये पांच खिलाड़ी अकेले ले जाएंगे 150 करोड़, ये टीमें लगाने वाली है सबसे बड़ी बोली
अपने पुराने खिलाड़ी की हालत देख CSK को आया तरस
इस खिलाड़ी को जैसे ही IPL 2025 के लिए रिलीज किया गया, ये जब से ही चेन्नई सुपर किंग्स की नजरों में आ गया था। ये घातक खिलाड़ी चेन्नई से जाने के बाद आरसीबी के लिए खेल रहा था, मगर अब आरसीबी ने भी इसका साथ छोड़ दिया है। इसलिए सीएसके(CSK) अपने पुराने खिलाड़ी को किसी भी हालत में ऐसे नहीं छोड़ना चाहती है और फिर से वापस लाने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़े- सस्ते में बन गया RCB का काम, सिर्फ 4 करोड़ में खरीद लिया ट्रॉफी जिताने वाला कप्तान
अब मेगा ऑक्शन में मोटी रकम देकर सौंपेंगी कप्तानी
सीएसके जिस खिलाड़ी को मोटी रकम देकर कप्तानी(IPL 2025 CSK Captain) की जिम्मेदारी सौंपने वाली है, वह खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस है। दरअसल फाफ(Faf du Plessis) पिछले सीजन में आरसीबी के कप्तान थे और उसे चैंपियन बनाने का सपना पूरा नहीं कर पाए। मगर पूरे सीजन में उन्होंने बेहतरीन कप्तानी की थी और टीम को सेमीफइनल तक ले गए थे।
इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स चाहती है की फाफ किसी भी हालत में टीम में शामिल हो जाए, क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी का भार उठा नहीं पा रहें है। फाफ डु प्लेसिस(Faf du Plessis) के आने से कप्तानी के साथ-साथ चेन्नई का टॉप-ऑर्डर भी मजबूत हो जाएगा, जो किसी भी टीम की लंका लगाने के लिए काफी है।
फाफ डु प्लेसिस का आईपीएल करियर
फाफ डु प्लेसिस ने साल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए डेब्यू किया था। फाफ ने अभी तक 145 मुकाबले खेले है, जिनकी 138 परियों में 136.37 के स्ट्राइक रेट से 4571 रन बना चुके है। हालांकि आईपीएल(IPL) में उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है, लेकिन 96 रन का सर्वोच्च स्कोर बना चुके है और 37 अर्धशतक भी जड़ चुके है। अगर कप्तानी में उनका प्रदर्शन देखें तो 27 मैचों में 14 बार टीम को जीत दर्ज करा चुके है, जबकी 13 मुकाबलों में हार मिली है।
2 thoughts on “IPL 2025: अपने पुराने खिलाड़ी की हालत देख CSK को आया तरस, अब मेगा ऑक्शन में मोटी रकम देकर सौंपेंगी कप्तानी”