Auto Driver Viral Video
दोस्तों आज के समय में सोशल मीडिया का जमाना चला हुआ है और इसपर हमें हमेशा कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। हालांकि बहुत से लोग सोशल मीडिया का गलत इस्तमाल भी करते है, लेकिन इसने बहुत सारे लोगों की ज़िंदगी भी बदली है। इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए हमें नए-नए टैलेंट भी देखने को मिलते है।
भारत में भी बहुत से ऐसे लोग है जिनके टैलेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल(Viral) होती रहती है। अभी हाल ही में ऑटो चलाने वाले एक सख्स की वीडियो वायरल हुई है और अभी तक इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। वायरल वीडियो में यह शख्स फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है।
ऑटो चालक ने अंग्रेजी में ये कहा
दरअसल यह शख्स ऑटो चलाकर अपना पेट पालता है और अपनी ऑटो में सवारी लेकर कहीं जा रहा था। मगर जैसे ही ऑटो वाला अंग्रेजी में बात करता है तो सवारी दंग रह जाती है और एक लड़का ऑटो रुकवाकर उनकी वीडियो(Video) बनाने लग जाता है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की ऑटो चलाने वाला शख्स कितनी फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहा है। वह उस युवक को अंग्रेजी का महत्व बता रहा है और कह रहा है की आज के समय में अंग्रेजी को बोलना आना चाहिए, वर्ना आप पीछे रह जाएंगे।
ऑटो वाले ने आगे कहा की अगर आप लंदन और पेरिस जैसी जगहों पर जाते है तो वहां पर आपको अंग्रेजी में ही बात करना होगा। आप किसी से पानी मांगोगे तो वो भी आपको अंग्रेजी में ही मांगना पड़ेगा। अगर आप मराठी में बात करोगे तो आपकी बात कोई नहीं समझ पाएगा और आपको वहां से जाने के लिए कह देगा। इसलिए आपको अंग्रेजी आना बहुत जरुरी है।
आटो वाले दादा से समझिये अंग्रेजी सीखना क्यों जरूरी है😅 pic.twitter.com/QkUtnA6cR7
— 𝗔𝘀𝗵𝘂𝘁𝗼𝘀𝗵 𝗦𝗮𝗻𝗮𝘁𝗮𝗻𝗶(Modi Ka Pariwar) (@VedicAshutosh) July 9, 2024
यूजर ने क्या लिखा
अंग्रेजी में बात करने वाले इस ऑटो चालक की यह वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर अपलोड की गई है और अभी तक इसे 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है और खूब शेयर भी कर रहे है। वायरल(Viral) वीडियो पर यूजर भी अपना खूब प्यार दिखा रहे है और फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाले इस शख्स की खूब तारीफ कर रहे है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा की इस ऑटो चालक को अंग्रेजी का टीचर होना चाहिए। जबकी एक और यूजर ने लिखा की दादा की अंग्रेजी बहुत अच्छी है।
यह भी देखें –
- इस महीने में बेहद सावधानी बरतें तुला राशि वाले लोग, शुभ संयोग भी जानें
- Team India का खतरनाक प्रदर्शन देख श्रीलंकाई टीम में मचा तहलका, सीरीज शुरू होने से पहले ही कप्तान ने दिया इस्तीफा
- दूसरे वनडे में भारत की शर्मनाक हार, श्रीलंकाई चीते ने 6 विकेट लेकर मचाया कोहराम
- कपल के लिए मार्केट में आया नया छाता, सिंगल लोग भूलकर भी ना देखें
3 thoughts on “Auto Driver Viral Video: ऑटो चलाने वाले चचा की फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा VIDEO”