भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच खेले जा चुके है और टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों(SA vs IND) के बीच चौथा और आखरी मुकाबला 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 के साथ कप्तान को भी बदला जा सकता है।
SA vs IND 4th T20I:
टीम इंडिया ने अभी तक खेले गए तीन मैचों में से दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि टीम इंडिया दूसरे मैच में लड़खड़ा गई थी, मगर तीसरे मैच में कमबैक करते हुए शानदार जीत दर्ज की है। अभी तक इस सीरीज में दो भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से शतक निकल चुका है, जबकी साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज अभी तक शतक नहीं बना चुका है।
यह भी देखें- मेगा ऑक्शन शुरू होने से पहले ही इस घातक खिलाड़ी ने लिया संन्यास, माना जाता है रोहित-विराट का सबसे बड़ा दुश्मन
पहले मैच में संजू सैमसन(Sanju Samson) ने तूफानी शतक ठोका था और कल खेले गए तीसरे मुकाबले में तिलक वर्मा(Tilak Verma) ने अफ्रीकी गेंदबाजों की हवा टाइट करते हुए तेजतर्रार शतक जड़ दिया। अब टीम इंडिया की नजरें इस आखरी मुकाबले को जीतकर सीरीज को अपने नाम करने की होगी, लेकिन इसके लिए टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव करने का मन बना लिया है और साथ में कप्तान सूर्या(Suryakumar Yadav) को भी आराम देने के बारे में सोच रही है।
यह भी देखें- दिल्ली कैपिटल्स को मिल गया ऋषभ पंत से भी अच्छा कप्तान, बल्ले और गेंद दोनों से मचाता है कोहराम
हार्दिक और सैमसन को आराम
टी20 में टीम इंडिया के कप्तान रह चुके हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) इस सीरीज में अभी तक फ्लॉप ही साबित हुए है। अभी तक उनका बल्ला और गेंदबाजी दोनों शांत है, यानी कुल मिला के ज्यादा योगदान नहीं दे पाए है। इसलिए मैनजमेंट चौथे मैच में हार्दिक को बाहर का रास्ता दिखा सकती है और रमनदीप सिंह को एक और मौका देना चाहती है। जबकी पहले मैच में धांसू शतक लगाने वाले संजू सैमसन भी दूसरे और तीसरे मैच में फ्लॉप रहें है और उनकी जगह चौथे मैच में जितेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है।
यह भी देखें- संजू सैमसन को आराम, हार्दिक और रिंकू की छुट्टी, अब ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
सूर्या की छुट्टी
भारत और साउथ अफ्रीका(IND vs SA) के बीच खेले गए तीनों मैचों में कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला शांत रहा है। सूर्या ने इन तीनों मैचों में सिर्फ 26 रन बनाएं है और टीम के साथ फैंस को जो उनसे उम्मीदें थी उनपर खरा नहीं उतर पाएं है। सूर्या नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते है, मगर कल के मैच में तिलक वर्मा ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाकर सबको हैरत में ड़ाल दिया है। इसलिए मैनेजमेंट सूर्या को इस मैच में आराम देकर उनकी जगह तिलक वर्मा को कप्तान बना सकती है। जबकी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए रिंकू सिंह को उतार सकती है।
यह भी देखें- एक 12 साल बाद तो दूसरा 10 साल बाद लौटेगा, ऐसी हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
चौथे टी20 मैच में भारत की प्लेइंग 11
जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा(कप्तान), रिंकू सिंह, विजयकुमार वैश्यक, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, यश दलाल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
2 thoughts on “SA vs IND: सूर्या की छुट्टी, हार्दिक और सैमसन को आराम, अब चौथे टी20 में इस नए कप्तान के साथ उतरेगी टीम इंडिया”