Haryana Weather Today in Hindi: मौसम विभाग द्वारा दिसंबर महीने के लास्ट में बड़ा अपडेट आया है, जिसके तहत हरियाणा प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ठंड बढ़ने की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा कई जिलों में धुंध को लेकर भी लोगों को अलर्ट किया है।
![Haryana Weather: मौसम विभाग ने दिया नया अपडेट, हरियाणा के इन जिलों में बारिश और ठंड को लेकर चेतावनी](https://viraltrend.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-design-2024-12-23T105643.734.jpg)
मौसम विभाग ने दिया नया अपडेट
साल के आखरी महीने में मौसम विभाग द्वारा बड़ा अपडेट(Haryana Weather) दिया गया है, जिससे लोगों की टेंशन बढ़ने वाली है। हालांकि मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले ही पहाड़ों में हो रही भारी बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने की चेतावनी दी थी। हरियाणा में भी पिछले कई दिनों से शीतलहर चल रही है और सुबह के साथ शाम को धुंध भी देखने को मिल रही है। मगर एक बार फिर से मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी दी है और साथ में ठंड और भी बढ़ने के संकेत दिए है।
हरियाणा के इन जिलों में बारिश और ठंड को लेकर चेतावनी
हरियाणा में रविवार से ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और हल्के-हल्के बादल भी देखने को मिले है। हालांकि सोमवार की सुबह ही हरियाणा के कई जिलों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है, जिसके कारण ठंड ने जोर पकड़ लिया है। अगर आने वाले दिनों की बात करें तो कई दिन तक मौसम खराब रहने का अनुमान बताया गया है और छुटपुट बूंदाबांदी के आसार भी जताए है। मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के इस आखरी सप्ताह में पूरे हरियाणा में शीतलहर चलेंगी और घना कोहरा भी छाया रहेगा। इसके अलवा एनसीआर में शामिल जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Join- Whatsapp Group
प्रशासन हुआ अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा चेतावनी(Haryana Weather) मिलने के बाद सभी जिलों का प्रशासन अलर्ट हो गया है। हरियाणा सरकार द्वारा सभी जिलों के डीसी को निर्देश दिया गया है और अपने-अपने क्षेत्रों में एडवाइजरी जारी करने को कहा है। इसके अलावा बढ़ती ठंड के कारण जल्द ही सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए जा सकते है।
Read Also- हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, नए साल पर किसानों को इन 24 फसलों पर MSP खरीद का तोहफा दिया